Top 5 Best Job Sites In India – Free Jobs apply online

Top 5 Best Job Sites In India – Free Jobs apply online

Hello Friends, नमस्कार, स्वागत है आप सब का, आज फिर से मैं हाजिर हूँ एक नए ब्लॉग के साथ, एक नयी जानकारी के साथ जिसमे बात होगी आपके करियर की, आपके भविष्य की, तो देर किस बात की लेकिन शुरू करने से पहले आप सब से निवेंदन है की अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है तो आप मुझे बाकि अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर फॉलो करे, इस ब्लॉग को जितना हो सके उतना हरे करे ताकि बाकी लोगों को भी इसमें दी गयी जानकारी से फायदा मिल सके

Jobs के लिए कुछ ऐसे करे resume को तैयार,बायोडाटा को कैसे बनाये ख़ास

आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताने वाली हूँ की कैसे आप ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, आपके लिए आज ऐसे 5 फ्री जॉब साइट्स लायी हूँ जहाँ जाकर आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है, ये एक क़िस्म की free job posting sites in India है, घर बैठे ही आप इंडिया के किसी कोने में जॉब अप्लाई कर सकते है, अगर आपके मन में सवाल है की bpo jobs के लिए apply कैसे करे, IT कम्पनीज में जॉब अप्लाई कैसे करे, सेल्स जॉब मार्केटिंग जॉब में कैसे अप्लाई करे, या फिर Front Office Job या BackOffice जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे तो ये जॉब सर्च की 5 बेस्ट साइट्स आपका काम आसान कर देंगी

5 best Job Serach sites In india

1. LinkedIn – Community For Professionals

अगर आप fresher है या फिर आपके पास अनुभव है तो LinkedIn आपके लिए बेस्ट है ऑनलाइन जॉब सर्च के लिए,यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है, और अपना रिज्यूमे अपडेट करके अपलोड करके रखना है, LinkedIn पर जॉब सर्च करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस वह आपकी प्रोफाइल ही सारा काम करेगी, LinkedIn पर आपको सब प्रोफेशनल लोग ही मिलेगे जो बड़ी बड़ी कम्पनी में अच्छी अच्छी पोस्ट पर लगे होते है, यहाँ तक HR टीम के सदस्य भी यहाँ जॉब के लिए सही कैंडिडेट की तलाश में रहते है

2. Naukri.com

नौकरी जॉब्स के लिए ये सबसे बेस्ट और और नंबर 1 जॉब साइट्स है, यहाँ आपको हर तरह की जॉब्स मिल जाएगी, फिर चाहे वो Fresher जॉब्स हो, MNC के लिए जॉब्स हो या किसी और अन्य सेक्टर्स के जॉब्स हो, अपने आप को बस यहाँ रजिस्टर कीजिये , अपना रिज्यूमे अपलोड करे और उसके बाद जॉब अलर्टस से आपको अपनी मनपसंद जॉब के बारे में पता चलता रहेगा, इसके साथ साथ आपको यहाँ से और भी टूल मिल जायेंगे जिससे आप अपने स्किल्स को improve कर सकते है

3. Glassdoor Find the best jobs

Glassdoor जॉब सर्च करने के लिए सबसे बेस्ट साईट है, आपको यहाँ एक ख़ास और बढ़िया चीज़ मिलेगी और वो है सैलरी एस्टीमेट टूल, इसके इलावा यहाँ भी आपको हर तरह की जॉब मिल जाएगी, glassdoor पर जॉब्स अप्लाई करने के लिए आपको पहले तो अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी है, अपना CV अपलोड करना है, और फिर अपनी मनपसंद जॉब्स पर क्लीक करके अप्लाई कर देना है  इसके साथ साथ यहाँ से भी आपको जॉब अलर्टस आपको सीधे आपके मोबाइल पर मिलते रहेंगे

4. Indeed – Job Search India

Indeed Jobs एक बेहतरीन जॉब पोर्टल साईट बनकर उभरी है, यहाँ पर आपको ढेर सारी jobs Opportunity मिल जाएगी, फिर वो चाहे वर्क फ्रॉम होम हो, गवर्नमेंट जॉब हो, healthcare जॉब्स हो,इस साईट की एक ख़ास बात है की ये आपको Trending Jobs और उनके job कीवर्ड्स बताकर जॉब को फाइंड करना आसन कर देता है, तो फिर देर किस बात की अभी जाए indeed jobs पर, Post Your Resume और अप्लाई कर दीजिये अपनी मनपसन्द जॉब के लिए 

5. Monster Jobs 

Monster Jobs Portal भी काफी पुराना नौकरी पोर्टल है जहाँ पर जाकर भी आप अपने लिए लाखों जॉब्स find कर सकते है, यहाँ पर Jobs trending search कर सकते है  जैसे की Jobs in Delhi, Job In Gurugram, Jobs In Noida, Jobs in Chandigarh, Jobs in Bangalore, Jobs in Chennai, Job in Punjab बस एक काम करना है आपको अपनी अपडेटेड प्रोफाइल यहाँ डालनी है साथ ही अपना अपडेट किया हुआ रिज्यूमे, और इसके बाद अपनी मनपसंद जॉब को सेलेक्ट करे और अप्लाई कर दे