Sapno Ka Matlab और जाने सपनो के मतलब के साथ शुभ और अशुभ फल

Sapno Ka Matlab और जाने सपनो के मतलब के साथ शुभ और अशुभ फल

आज दोस्तों बात करते है सपनो के मतलब के बारे में ( (Sapno Ka Matlab In Hindi), देखिये साल 2024 शुरू हो चुका है लेकिन हर बार सपने हमारे जीवन के साथ जुड़े ही रहते है, हमारे जीवन में अगर रोजाना कुछ ना कुछ घटित होता है तो समझ लीजिये वो सपनो के रूप में रात को आपको जरुर दिखेंगे, इस लिए हमे सपनो का अर्थ जानना बहुत जरुरी है,Sapno Ka Matlab और जाने सपनो के मतलब के साथ शुभ और अशुभ फल, हर सपने का मतलब कुछ ना कुछ जरुर होता है 

दोस्तो अगर आप भी सपनो का मतलब जानना चाहते है कि आखिर सपने आते क्यों है, खासकर डरावने सपने हमे बहुत आते है, कई बार तो ऐसा होता है कि हम बुरी तरह से डर जाते है और जोर के चीख मार कर उठ भी जाते है तो ऐसे में आपके लिए ये ब्लॉग पोस्ट है जिन्हें आप जरूर पढ़ें

इसमे आपको बताया गया कि किस तरह के सपने देखने से किस तरह का फल मिलता है फिर वो चाहे शुभ फल हो या अशुभ फल, सपने कई तरह के होते है अच्छे भी बुरे भी, तो चलिए जानते है 

सपने क्यों आते है Sapno Ka Matlab

लेकिन हर सपना सच हो ऐसा बहुत कम होता है, बस जिस समय आपका दिमाग जिस समय शांत मुद्रा में होता है तब ये सपने आने शुरू होते है, क्योंकि दिन भर जो आपके सामने हो चुका होता है, चाहें वो घर की बात, आफिस की, हो या कोई और बात, वो सभी घटना आपको रात में सपने के अंदर दिखने लगती है

सपनो के शुभ और अशुभ फल और जाने सपनो का अर्थ

सबसे पहले जान लेते है सपनो के शुभ और अशुभ फल के बारे में, देखिये हर सपना कुछ ना कुछ पैगाम लेकर आता है, कुछ सपने बुरे और डरावने होते है तो मीठे मीठे सपने भी आपको खुश कर जाते है, लेकिन सपनो का शुभ और अशुभ फल भी जरुर होता है तो आज हम कुछ सपने आपको बताने जा रहे है जो आपको बताएगे की आपको सपने देखने के बाद कैसा फल मिलेगा और इन सपनो का मतलब क्या होता है 

1. सपनो में लड़ाई-झगड़ा देखने का मतलब 

अगर आपको भी सपने में लड़ाई झगड़ा दिख रहा है तो घबराये मत बल्कि ये सपना बुरा या डरावना तो है लेकिन इससे संकेत मिलते है की आपके जीवन में जल्दी धन आने वाला है 

2, सपनो में किसी करीबी की मौत देखने का मतलब 

अगर आपने भी सपने में अपने परिवार या किसी करीबी रिश्तेदार की मौत देखी है तो भले ही ये सपना आपको डरावना लगे लेकिन ये सपना संकेत दे रहा है की आपके परिवार मेम्बर या रिश्तेदार के ऊपर आया एक बड़ा संकट टल गया है उनके जीवन में आने वाली परेशानिया अब नहीं आएँगी और आयु भी लम्बी हो जाएगी 

3. सपनो में किसी की अर्थी देखने का मतलब 

अगर आपके सपने में आपको कोई अर्थी दिखाई दे रही है तो ये काफी अच्छा सपना माना जाएगा क्यूंकि ये सपना संकेत देता है की अब आपका जीवन अच्छे ढंग से चलने वाला है 

4. सपने में शमशान देखने का मतलब 

सपने में अगर आपको शमशान दिख जाता है तो सपने के संकेत के अनुसार इसे काफी शुभ सपना माना जाता है, सपने में शमशान घाट देखने का मतलब है की आपकी तरक्की होने वाली है और जीवन सुख और समृद्ध होने वाला है 

5. सपनो में मंदिर देखने का मतलब 

सपने में अगर आपको कोई पुराना मंदिर दिखता है तो समझ ले की आपको जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है, कुछ ऐसा सरप्राइज जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी 

6. सपनो में मंदिर में झाड़ू लगाते हुए देखने का मतलब 

सपने में झाड़ू लगाते हुए देख रहे है तो ये एक अशुभ फल है और ये सपना आपको संकेत देता है की आपके घर में कुछ चोर होनी वाली है इस लिए पहले सतर्क हो जाये 

7. सपनो में पैसे देखने का मतलब 

सपने में पैसे देखना के शुभ सपना माना जाता है लेकिन अगर आपको सपने में नोट दिख रहे है तो समझ लीजिये आपका जीवन बहुत अच्छा होने वाला है वही अगर इसमें सिक्के दिखाई दे तो आपको पैसो की हानि हो सकती है 

8. सपने में खुद की शादी होते हुए देखने का मतलब 

ये सपना तो शायद हर किसी को आता ही होगा अपने कुवारेपन में, वैसे अगर आप सपने में खुद की शादी देख रहे है तो इस सपने का संकेत बुरा है, जल्दी ही कुछ गड़बड़ होंने वाली है या फिर रिश्ता बीच में टूटने का खतरा होता है 

 

Read My Blog on Blogchatter

 

9. सपने में खुद को देखने का मतलब 

सपने ऐसे होते है की उस पर किसी का जोर नहीं होता है, सपने में अगर आप खुद को देखते है तो संकेत देता है की ये सपना शुभफल लेकर आने वाला है, यही नहीं अगर सपने में आप खुद को शमशान घाट में देखते है तो ये भी शुभ संकेत है की आपके अच्छे दिन आने वाले है और आप जल्दी ही तरक्की पा सकते है 

10. सपने में खुद को डरा हुआ देखने का मतलब 

सपने में अगर आप भी खुद को डरा हुए देखते है या फिर सपने भी आपको कोई प्रेत या भूत दिखाई देता है तो ये काफी अशुभ सपना माना जाता है, इसका मतलबी है की कोई आपके पीछे पड़ा हुआ है और आपको नुक्सान पहुचाना चाहता है 

11. सपने में बिल्ली देखना 

सपने में अगर आप बिल्ली को देखते है तो ये शुभ सपना माना जाता है, कहा जाता है की अगर आपने सपने में सफ़ेद बिल्ली को देखा है तो आपको कही से धन लाभ हो सकता है

 

 

तो ये थे आपके लिए Sapno Ka Matlab in hindi इसी तरह हम आपके लिए और भी ज्यादा अच्छे और और बुरे सपने और सपनो के शुभ और अशुभ फल लेकर आते रहेंगे, सपने के संकेत और सपनो का अर्थ के बारे में जानने के लिए जुड़े रहे 

सच बोलने के 10 फायदे – 10 Benefits Of Telling The Truth

Spread the love

1 thought on “Sapno Ka Matlab और जाने सपनो के मतलब के साथ शुभ और अशुभ फल”

  1. मैम जी प्रणाम आपको,
    आज (13sep21)मुझे सुबह 4 बजे के आस पास दो सपने आये हैं
    (मै बचपन मे एक लड़की को पसंद करता था पर कभी उसे बताया नही 8 वी कक्षा तक साथ पढे थे उसके बाद फिर कभी उससे मुलाकात नही हुई मै पूरी तरह से उसेेभूल चुका हूँ | 23 की उम्र मे अब मुझे एक लड़की से बेइम्तहां मोहब्बत हुई है उसेे 2साल के बीच मे तीन बार प्रपोज किया पर वो दोस्त से ज्यादा आगे नहीं बढी और झगड़ा हुआ बातचीत बन्द हुई फिर शुरू हो जाती पर अभी चौथी बार पिछले 5sep 2021को बहुत ज्यादा झगड़ा हो गया उसने शादी और प्यार से पूरी तरह मना कर दिया और अब दोस्ती भी पूरी तरह से ख़त्म हो गयी है पर मै उसके सिवा दूसरा प्रेम और विवाह नही चाहता |)

    1- अब मुझे जो आज सपना आया वो कि बचपन वाली लड़की (जिसकी शादी हो चुकी है पहले ही) वो शादी कर ऱही है किसी दूसरे लड़के से
    मै उसके घर जाकर मना रहा हूँ कि मै तुमसे प्यार करता हूँ मै शादी करना चाहता हूँ पर वो लड़की नही करना चाहती मुझसे शादी,
    उसका भाई कहता है कि तुम मेरी बहन के लिए ठीक नही हो अगर शादी हो भी गयी तो तुम खुशी नही रह पाओगे क्युकि इसका और तुम्हारा योग कुंडली से मैच नहीं करता

    2- दो हिरन की जोड़ी जिसे हमारे ही घर पिता जी ने पाला था उसे छोड़ दिया है और वो दोनो खेतो की तरफ़ निकल पड़े हैं और घास चर रहे हैं,मै उन हिरणो को देख रहा हूँ
    जो पहले मुझे नहीं पता था कि मेरे पिता जी ने इन्हे पाला है

    मुझे मेरे सपनो के फल बताइये मैम जी

Comments are closed.