Parenting Tips – जिद्दी बच्चो को कैसे सुधारे

Parenting Tips – जिद्दी बच्चो को कैसे सुधारे

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से मेरे इस ब्लॉग में और आज आपके लिए लायी हूँ Parenting Tips – जिद्दी बच्चो को कैसे सुधारे, देखिये आज कल ये बात कॉमन हो गयी है की हर एक दूसरे घर में चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा, कही न कही उनमे जिद्दीपन आ आ ही जाता है फिर चाहे खाने पीने को लेकर हो, घर का या बाहर का कोई काम करने को लेकर हो, या फिर बच्चे को लेकर कही बाज़ार लेकर गए और वहां पर किसी चीज़ के खरीदने को लेकर जिद्दीपन दिखाना 

आज के इस ब्लॉग में आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आई हूँ जिसको अपनाकर हम बच्चो के जिद्दीपन को दूर कर सकते है, जिद्दी बच्चो में सुधार ला सकते है, तो चलिए फिर देर किस बात की करते है बच्चो में सुधार ताकि वो जिद्दीपन वाली आदत को बदल दे और जीवन में आगे बढ़े और अपने माँ बाप का नाम रोशन करे 

1. बच्चो से ज्यादा बहस ना करे 

देखिये अक्सत बच्चे किसी ना किसी चीज़ को लेने के लिए जिद्द कर बैठते है, ऐसे में पेरेंट्स को चाहिए की बच्चो के साथ बहस ना करे बल्कि उन्हें प्यार से समझाये, अगर उस समय भी ना समझे तो हल्की डांट बच्चो को लगा सकते है 

2. अपने बच्चो की भी सुने 

सच बात ये है की बच्चो के जिद्दी होने में माता पिता का हाथ ही होता है, पेरेंट्स अपने आप को इतना बिजी रखते है की अपने बच्चो की बात सुनने का उनके बात वक्त नही होता, जिससे बच्चो में जिद्दीपन आना स्वाभाविक है, देखिये अगर आप बच्चे की बात नहीं सुनेगे तो फिर बच्चा भी आपकी बात नहीं सुनेगा 

3. हर जिद्द पूरी ना करे 

अक्सर देखा है की पेरेंट्स के लाड प्यार के वजह से भी बच्चे जिद्दी हो जाते है, पेरेंट्स क्या करते है की वो अपने बच्चे की हर जिद्द को पूरा करते है चाहे वो कैसी भी हो, लेकिन इससे बच्चे और भी ज्यादा बिगड़ेंगे, बच्चो की वही जिद्द पूरी करे जो की एक दम से जायज हो, वर्ना बच्चे रोज कोई ना कोई जायज नाजायज जिद्द आपके सामने रखते रहेंगे 

4. बच्चो पर कोई दबाव ना बनाये 

अक्सर देखा गया है की पेरेंट्स बच्चो पर दबाव बना कर रखते है, उन्हें हर छोटी चीज़ पर डांटना, बार बार उनपर अपनी मर्जी थोपना, ये सब ठीक नहीं है, इससे बच्चो पर बुरा असर पड़ेगा और इस वजह से वो और भी जिद्दी बनते जायेगे, इसलिए बेहतर है की बच्चो के साथ प्यार से पेश आये 

5. बच्चो की एक्टिविटी पर रखे नजर 

आज कल के बच्चे बहुत तेज है और खासकर मोबाइल चलाने के मामले में तो वो सबसे आगे है तो ऐसे में माता पिता को चाहिए की वो अपने बच्चो की ऑफलाइन और ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखे की कही बच्चा किसी गलत तरफ तो नहीं जा रहा है, ख़ास कर फ्रेंड सर्किल पर नजर रखे 

शारदीय नवरात्री 2021 शुरू होंगे 7 अक्टूबर से – जय माता दी

Cyber Safety Tips – साइबर सेफ्टी टिप्स इन हिंदी

Spread the love