Motivational thoughts नजरिया बदलिए नजारे बदल जाएंगे

Motivational thoughts नजरिया बदलिए नजारे बदल जाएंगे

आजकल हर व्यक्ति धन कमाना चाहता है खूब मस्ती करना चाहता है कम से कम थकना चाहता है अपना प्रभाव हर जगह बढ़ाना चाहता है अपने आसपास के लोगों से रिश्ते बेहतर रखना चाहता है सेहत ठीक रखना चाहता है पर क्या उसके लिए इतनी मेहनत की जा रही है उसके ऊपर इतना काम किया जा रहा है
क्या हमारा नजरिया इन सब कामों के लिए सकारात्मक है जब भी कोई काम करते हैं तो उसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ हमारे नजरिए का होता है अगर आपका नजरिया सकारात्मक है तो आपको बहुत सारी चीजों के रास्ते अपने आप मिलते चले जाएंगे अगर हम अपने नजरिए को बदलना शुरू कर दे तो बहुत सारी जिंदगीयों को बदल सकते हैं
आपका दिमाग एक बगीचे की भांति होता है जिस तरह से हम एक बाग में अगर बबूल का पेड़ लगाएंगे तो उसमें नींद पैदा नहीं हो सकती आप उसमें बबूल ही पाएंगे ऐसे ही आप अपने दिमाग में जो भी विचार डालेंगे उसकी कई गुना फसल आपको मिलेगी क्योंकि जब आप एक विचार को अपने दिमाग में जगह देते हैं तो जगह देने से लेकर उसके पूरा होने तक वह कई गुना शक्तिशाली हो जाता है
अगर हम नकारात्मक विचार बोलेंगे तो नकारात्मक विचार ही हमें काटने पड़ेंगे क्योंकि जो हम अपने दिमाग में डालेंगे वह बाहर अवश्य आएगा अगर हम अपने दिमाग को डर से रोकते रहेंगे तो वह डर हमारे सामने आकर खड़ा हो जाएगा किसी ना किसी चीज में अगर आप वास्तव में ही अपनी जिंदगी में अच्छे परिणाम चाहते हैं तो आप में अच्छे विचारों को बोलने के लिए वचनबद्ध होना पड़ेगा बुरे विचारों को जिंदगी से निकालना पड़ेगा जिस तरह से हम अपनी एक बीमा पॉलिसी कर आते हैं अपने भविष्य के लिए कि कल को हमें कुछ हो जाए तो हमारे परिवार को हमारी बीमा राशि से सहायता मिलेगी उसी तरह से हमें अपने विचारों का भी बीमा कराना चाहिए कि हम अपने विचारों पर हमारी आयु कोई भी हो हम किसी भी प्रकार के हो किसी भी रंग के हो हम अपने विचार सदा पॉजिटिव रखेंगे क्योंकि अगर हम पॉजिटिव रखेंगे तो हम जिंदगी में बहुत कुछ अच्छा पा जाएंगे
टिम कुक जो कि सीईओ एप्पल है उन्होंने क्लास ऑफ 2020 में अपनी एक स्पीच दी थी उसमें कुछ उन्होंने टिप्स दिए थे उनकी स्पीच के कुछ क्षण मैं यहां लिख रही हूँ
हमने या तो जो खो दिया उसके लिए किस्मत को कोस सकते हैं या फिर उसके लिए शुक्रगुजार हो सकते हैं फैसला हमारा है किसे हमने पाया और किसे हम ने बचा लिया, इस समय को अपने दिल में ऐसे याद रखिए और हमें यह सोचना होगा कि हमारे लिए क्या मायने रखता है हमारा और परिवार का की सेहत समाज का त्याग दूसरे लोगों की  गई सेवा जिन्होंने खुद के लिए दूसरे लोगों को समर्पित कर दिया
हम जब भी इस कोरोना महामारी के काल में पीछे मुड़ कर देखेंगे तो अपनी बोरियत को भी याद करेंगे और हमने जो अच्छे गुण अपने अंदर पैदा किए हैं उनको भी याद करेंगे और खुश किस्मत भी अपने आप को मानेंगे और कई लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने बहुत ज्यादा कठिनाई सही होगी डर जेला होगा उनका भी ख्याल रखना होगा
इसीलिए कहा जाता है नजरिए को बदलिए नजारे बदल जाएंगे, सुख-दुख सर्दी गर्मी के समान है मौसम की तरह देखें इन्हें सहना सीखिए  खुशी शांति सबको नहीं मिल सकती सिर्फ उनको मिलेगी जिन्होंने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया हो
दलाई लामा के शब्दों में कहें तो खुशी पहले से तैयार नहीं मिलती है यह अपने कार्यों से बनानी पड़ती है, हम दुनिया को बदलना चाहते हैं पर अपने को बदलने के बारे में हम नहीं सोचते अपने अंदर सकारात्मक विचारों को स्थान नहीं देते हैं घटिया सोच को खत्म नहीं करते हैं
एलेग्जेंडर ग्राहम बेल ने ऐतिहासिक टेलीफोन कॉल को बनाया था दुनिया शुरू में उनको पर हंसी थी पर जब उनको सफलता मिलनी शुरू हुई तो लोग उनके आसपास एकत्रित हो गए अपने अवचेतन मन को जैसे भाव आप देंगे आपके सामने वह सब चीजें आकर वैसे ही खड़ी हो जाएंगे
जिंदगी में किसी चीज की कल्पना करना बहुत आसान है पर उसके लिए दिमाग में सकारात्मक विचारों को स्थान देना बहुत महत्वपूर्ण है और यह सोचना बंद करना पड़ेगा कि इस काम को हम नहीं कर पाएंगे या यह काम पूरा नहीं हो पाएगा अगर हमें किसी काम को ऊपर तक लेकर जाना है तो यह विचार बार-बार हमें अपने दिमाग में डालना होगा कि हम इस कार्य को पूर्ण करके ही दम लेंगे तभी आप सफलता पा पाएंगे बस जरूरत है नजरिए को बदलने की इस्तेमाल करके देखिए बहुत काम आएगा