Home Loan Tips महिलाएं कैसे लें होम लोन की ब्याज दरों में लाभ

Home Loan Tips महिलाएं कैसे लें होम लोन की ब्याज दरों में लाभ

 

महिलाएं आत्मनिर्भर हो या पति पर निर्भर हो घर का सपना हर महिला से जाती है और अगर ऐसे में इसलिए वे home loan पर कुछ छूट मिलने की संभावना बढ़ जाए तो घर का सपना पूरा करना और जल्दी एवं आसान हो जाता है क्योंकि सरकार की तरफ से पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं को home loan interest rate में बहुत सारी रियायतें मिलती हैं कामकाजी महिलाओं के साथ साथ घर में रहने वाली महिलाएं भी इसका फायदा ले सकते हैं यह पांच नियम जानिए की कहां-कहां फायदे मिल सकते हैं

 

1) मकान की रजिस्ट्री अगर है महिला के नाम

 

 

अगर आप अपना नया घर ले रहे हैं और उस घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर एकल या जॉइंट किसी भी रूप में करा रहे हैं तो वहां पर सरकार की तरफ से लगने वाले स्टांप शुल्क पर 1% की छूट मिलती है प्रॉपर्टी टैक्स में भी छूट मिलती है इसके अलावा अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर लिया जाता है तो इस योजना के अंतर्गत भी महिला को सब्सिडी का फायदा पूरा मिलता है सबसे बड़ी बात महिलाओं को सुरक्षा मिलती है

 

2) लोन में भी छूट मिलती है 

 

बहुत सारे बैंक गैर बैंकिंग वित कंपनियां पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं को कम दरों पर ब्याज उपलब्ध कराती हैं क्योंकि माना जाता है कि महिलाएं रीपेमेंट के मामले में ज्यादा सिंसियर होती हैं महिलाओं को घर के लिए लिए जाने वाले लोन में 0.05% की छूट मिलती है हालांकि हर बैंक की ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है शुरू में यह ब्याज कि दर बहुत ज्यादा नहीं लगती पर जब हम इसे 15 साल के 20 साल के लिए इकट्ठा देखेंगे तो ब्याज में बहुत बड़ी धनराशि की बचत हो जाती है जैसे यदि कोई महिला 2500000 का होम लोन 25 सालों के लिए लेती है तो उसे 50 से 75000 तक की बचत हो सकती है और अगर आपने फ्लैक्सिबल रेट पर लोन लिया है तो यह अंतर और भी ज्यादा हो सकता है, home loan calculator का इस्तेमाल जरुर करे

 

3) आवेदन के नियम

 

महिला अगर नौकरी करती है तो वह अपने अकेली सैलरी के आधार पर भी होम लोन ले सकती है और अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में छूट पा सकती है परंतु वही अगर महिला housewife है और और उसके नाम पर कोई और संपत्ति नहीं है तो उसे joint loan लेना पड़ेगा और ब्याज दर में छूट पाने के लिए लोन के फॉर्म में आवेदन कर्ता के रूप में प्रथम आवेदन कर्ता बनना होगा

 

hdfc home loan

 

4) आवेदन कैसे किया जा सकता है

 

किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करने के लिए अब आप ऑनलाइन भी अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं और अगर आप अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन नहीं जमा करना चाहते तो बैंक कि जिस भी शाखा आपका खाता है वहां से सारी जानकारी प्राप्त करके दस्तावेजों के साथ आप अपना आवेदन प्रपत्र जमा करके लोन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती हैं

 

5) कौन कौन से दस्तावेज बैंक में देने पड़ेंगे ( Home Loan Documents )

 

अगर महिला नौकरी करती है तो उसे अपने आवेदन पत्र के साथ अपनी सैलरी स्लिप और फॉर्म नंबर 16 देना पड़ेगा अगर खुद का बिज़नस महिला चलाती है तो उसे 6 माह की बैंक स्टेटमेंट देनी पड़ेगी और अगर कोई और लोन उसके नाम पर पहले से चल रहा है तो उसकी स्टेटमेंट भी देनी पड़ेगी इसके अलावा पासपोर्ट साइज के फोटो पहचान पत्र वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड पिछले 3 साल की आयकर की रिटर्न और अगर महिला गृहणी है तो यह सब डॉक्यूमेंट दूसरे आवेदन कर्ता के लगेंगे जो जॉइंट एप्लीकेंट है साथ ही महिला की भी पासपोर्ट साइज की फोटो आधार कार्ड वोटर कार्ड और पैन कार्ड लगेगा बस अगर महिला काम नहीं करती तो फॉर्म नंबर 16 सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट जमा करने से छूट मिलेगी

 

तो महिलाएं अगर चाहें तो बड़े आराम से बैंक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बनाने का सपना भी पूरा कर सकती हैं

sbi home loan

Home Loan Tips महिलाएं कैसे लें होम लोन की ब्याज दरों में लाभ

Spread the love