Happy teachers day quotes in hindi शिक्षक दिवस की खास wishes

Happy teachers day quotes in hindi शिक्षक दिवस की खास wishes

 

शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस को इंग्लिश में टीचर्स डे कहा जाता है यह दिन बड़ी धूमधाम से बच्चे अपने शिक्षकों के लिए बनाते हैं और अपने शिक्षकों का आशीर्वाद ही प्राप्त करते हैं यह दिन इस देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को समर्पित है क्योंकि डॉक्टर राधाकृष्णन बहुत बड़े विद्वान और बहुत बड़े शिक्षक थे, 

 

40 वर्ष का संपूर्ण जीवन उन्होंने अध्यापन में बिताया और अपने दायित्वों को पूरा किया शिक्षा के क्षेत्र में उनका असीम योगदान है उनकी शिक्षा के प्रति लगन आस्था और अपने शिक्षकों के प्रति आदर भाव को देखते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है

 

हमारे प्रथम शिक्षक हमारे माता-पिता होते हैं जो हमें जन्म देते हैं परंतु अध्यापक हमें सही गलत का फर्क पता कर हमारे पूरे जीवन को संभालते हैं हमें सही शिक्षा देने के साथ-साथ हमारा जीवन के प्रति सही मार्गदर्शन भी करते हैं इसलिए हर जगह पर कहा जाता है अध्यापकों का स्थान माता-पिता से ऊपर है और सही शिक्षा के बिना हम अपने जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते इस प्रकार शरीर चलाने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन में अगर हमें  ऊंचाइयां छूनी है या सफलता पानी है तो वहां एक अच्छे शिक्षक का जिंदगी में जुड़ा होना पड़ा जरूरी है 

 

और एक शिक्षक ही सभी छात्रों को बिना किसी स्वार्थ के शिक्षा दे सकता है हमें अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान के लिए हमेशा उनका आदर सम्मान करना चाहिए,शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं ने भी बहुत क्रांतिकारी योगदान दिया है और दुनिया भर में कई ऐसी थी शिक्षिकाएं रहे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया उनमें से कुछ महिलाओं के नाम हैं

 

1) सावित्रीबाई फुले

 

सावित्रीबाई फुले खुद लड़कियों को पढ़ाने जाती थी और उन्होंने तब भी हिम्मत नहीं हारी जब उनके ऊपर गली सड़ी सब्जियों के ऊपर पत्थर फेंका गया और 1848 में उन्होंने पुणे में बालिका विद्यालय की स्थापना की

 

2) दुर्गाबाई देशमुख

 

स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ-साथ महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलकर इन्होंने स्कूलों की स्थापना की और महिलाओं को चरखा चलाने और काटने की भी ट्रेनिंग दी आंध्र महिला सभा की स्थापना भी की ताकि लड़कियां परीक्षा की ट्रेनिंग ले सके

 

3) कदंबिनी गांगुली

 

भारत की पहली महिला चिकित्सक थी और उन्होंने कोयला खदानों में काम करने वाली महिलाओं के लिए अथक प्रयास किए

 

4) सुगरा हुमायूं मिर्जा

 

ऐसी महिला थी जिन्होंने खुद की पर्दे में कैद जिंदगी को आजाद किया और यह हैदराबाद की पहली महिला थी जो बिना पर्दे के बाहर निकली और इन्होंने मदरसा सफदरिया शुरू किया जो आज भी सफदरिया गर्ल्स हाई स्कूल के नाम से चल रहा है

 

5) महादेवी वर्मा

 

महादेवी वर्मा हिंदी की प्रख्यात कवित्री और शिक्षाविद थी जिन्होंने 7 साल की आयु में ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी और इलाहाबाद के प्रयाग महिला विद्यापीठ में बतौर प्रिंसिपल और वाइस चांसलर के तौर पर काम किया

 

यह पांच महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला दी

 

Happy teachers day quotes, messages and wishes

 

गुरु मूरत है माता पिता की

गुरु सूरत है भगवान की 

इस कलयुग में नमन है 

मेरा ऐसे दाता को


 

वो दिए की तरह जलता है

वो कई जीवन रोशन करता है

वो गुरु है 

वो अपने फर्ज इसी तरह से निभाता है


 

जो इंसान बनाता है 

सही गलत का भेद सिखाता है

उन शिक्षकों को मेरा बार-बार प्रणाम है

 


ज्ञान का भंडार हमें देते हैं 

भविष्य के लिए तैयार हमें करते हैं 

उन गुरुओं के लिए आभारी हूं 

जो अपना जीवन हम पर लुटाते हैं


 

आदर्शों की मिसाल बनता

बाल जीवन संवारता है 

इतने प्रेरक आयाम लेकर

हर पल को जीवंत बनाता है


 

जिस तरह से हम भारत माता की स्वतंत्रता के लिए सैनिकों को याद करते हैं उसी तरह से जब जब हम जिंदगी में कोई ऊंचाई छूने तो अपने शिक्षकों को हमेशा याद करें क्योंकि आज आप जहां पर भी हैं उनकी वजह से हैं

 

Happy teachers day quotes in hindi शिक्षक दिवस की खास wishes अगर पसंद आये तो हमें फीडबैक देना मत भूले 

Spread the love