Cyber Safety Tips – साइबर सेफ्टी टिप्स इन हिंदी

Cyber Safety Tips – साइबर सेफ्टी टिप्स इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में और आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Cyber Safety Tips – साइबर सेफ्टी टिप्स इन हिंदी  के बारे में, इन्टरनेट आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है लेकिन इन्टरनेट के इस जाल में बहुत सारे लोग ऐसे भी है जिन्हें साइबर सेफ्टी का पता ही नहीं है, जैसे की लोगो ने काफी समय से पासवर्ड ही नहीं बदले होंगे जिससे साइबर ठगों को मौका मिल जाता है आपको आसानी से लुटने का, खासकर उनकी नजर आपके पैसो पर रहती है 

इन सब से बचने के लिए आज आपके साइबर सुरक्षा के तहत कुछ खास टिप्स लेकर आई हूँ, इन साइबर सिक्योरिटी, साइबर सेफ्टी टिप्स के द्वारा आप हैकर और साइबर ठगों के खतरनाक जाल से बच सकते है, इन टिप्स का पालन करे और अगर अच्छे लगे तो दुसरो के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि उनको भी फायदा हो सके 

1. कोई भी थर्ड पार्टी एप्प डाउनलोड करने से बचे

साइबर ठगों के निशाने पर सबसे पहले लोग वो होते है जो कोई भी थर्ड पार्टी एप्प अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर लेते है लेकिन इन्ही फाइल्स में वो वायरस को सीधे आपके मोबाइल या डेस्कटॉप पर भेज देते है जिससे वो आपके सिस्टम को रिमोट पर लेकर अपना मनचाहा ठगी का काम कर सकते है 

2. सोशल मीडिया पर स्ट्रोंग पासवर्ड रखे 

हमेशा ये देखा गया की काफी सारे लोग अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स का पासवर्ड कभी बदलते ही नहीं है, या अगर आप उनसे उनका पासवर्ड पूछ लेंगे तो उन्हें याद ही नहीं होता, वही ऐसे भी बहुत सारे लोग है जो काफी आसान सा पासवर्ड रखते है जैसे की अपना घर का नंबर, जन्म की तारीख या गाड़ी का नंबर, हैकर के लिए आसान होता है इन पासवर्ड को क्रैक करना 

3. गूगल पर नंबर सर्च ध्यान से करे 

कई बार हम लोग जल्दी जल्दी में किसी कंपनी का नंबर गूगल सर्च में डालकर पता लगाते है लेकिन बिना उस नंबर को वेरीफाई करे बिना सीधा साइबर ठगों की ठगी का शिकार बन जाते है, इसलिए जब भी ऐसा करे तो एक बार कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नंबर को जरुर वेरीफाई करे 

4. ईमेल या मैसेज पर आये अनजाने लिंक को ना खोले 

साइबर ठग रोज़ कुछ न कुछ नए ठगी के तरीके इजाद करते रहते है जिसमे इन दिनों ईमेल या मैसैज के जरिये आपको एक अनजान लिंक भेजते है जिसे फिशिंग लिंक कहा जाता है, इसके द्वारा भी साइबर ठगी करने वाले लोग आसानी से आपके सिस्टम को हैक कर सकते है या फिर कोई वायरस आपके सिस्टम में डाल सकते है तो इससे बच कर रहे 

5. क्लोन वेबसाइट से बच कर रहे 

आज कल फेस्टिवल मोड चल रहा है तो आपको भी बहुत सारे ऐसे लिंक आ रहे होंगे जिसमे साइबर ठगों ने आपको लालच वाला निमंत्रण दिया होगा और लिखा होगा की ये फ़ोन काफी दाम पर ले,यही नहीं उन्होंने हुबहू वेबसाइट डिजाईन की होती है जैसे की अमेज़न या फ्लिपकार्ट लेकिन उनके यूआरएल अगर आप गौर से देखेंगे तो उनमे बदलाव होता है, बस इन फेक हुबहू लगने वाली वेबसाइट से बच कर रहे वरना आपका सारा पैसा साइबर ठग उड़ा देंगे 

6. अनजान कॉल पर ना दे OTP

अनजान कॉल पर अगर कोई आपसे बैंक अधिकारी बन कर बात कर रहा है तो आप सचेत हो जाए, क्यूंकि साइबर ठग आजकल ये तरीका अपना रहे है, या तो आपको क्रेडिट कार्ड. KYC से सम्बधित कॉल करके आपसे OTP लेने का प्रयास करते है तो आप किसी को भी अपना otp मत दे, याद रखे की कोई भी बैंक अधिकारी आपको कॉल कर के OTP नहीं मांगता है 

7. सस्ते के चक्कर में मत पड़े 

इन दिनों बहुत सारी वेबसाइट खासकर OLX पर आपको साइबर ठग मिल जायेंगे, जिन्होंने सैन्य अधिकारी के नाम पर अकाउंट बनाया होता है और आपको महंगे से महंगा सामान कौड़ियों के दाम पर बेचते नजर आयेंगे, दरअसल ये सब फेक होता है, आपके लालच को टारगेट करके वो आसानी से आपको चूना लगा सकते है, तो इन चीजों से बच कर रहे 

फिर भी अगर आप किसी तरह की ठगी का शिकार हो जाते है तो आप इस वेबसाइट Cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी कंप्लेंट करा सकते है या फिर 1930 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है 

Parenting Tips – बच्चों को ज़िम्मेदार कैसे बनाये

Motivational Tips In Hindi-खुशहाल जीवन के लिए टिप्स