Anmol Vichar In Hindi – ज़िन्दगी की खूबसूरत बातें

Anmol Vichar In Hindi ज़िन्दगी की खूबसूरत बातें, नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, आज का ये ब्लॉग भी खास होने वाला है जैसा की आपने टाइटल देखा है की आज बात होगी तो बस अनमोल विचारो की, जिंदगी की खूबसूरत बातें जो आपके जीवन में इक नयो उमंग और नया जोश भर दे, प्रेरणादायक विचार हिंदी में आपके लिए होंगे ताकि आप जीवन में निराश मत हो और आगे बढ़ने के लिए खुद को हमेशा प्रेरित करते रहे 

देखिये जीवन में मोटिवेशन बहुत जरुरी है, जीवन अगर आप मोटीवेट रहेंगे, खुद को पॉजिटिव रखेंगे तो कोई जितना भी जोर लगा ले कोई आपको नीचे नहीं गिरा सकता, आपकी सफलता वाली राह से आपको भटका नहीं सकता, खुद जो प्रेरित कीजिये, सफलता हासिल करे और जीत को फील करे 

 

Motivational quotes in hindi

 

1. जो काम आप जितनी दफा करेंगे,

उसमें आप उतने अच्छे हो जाएंगे

 

2. नसीब बुरा तभी होती है,

जब नियत बुरी होती है।

 

3. हर समस्या का हल और

हर मेहनत का फल जरूर मिलता है।

 

4. दीवार पर लगे कैलंडर का पन्ना पलट गया 

नया महिना फिर पैदा हुआ है 

नयी जरूरते फिर सांस लेगी 

 

5. कौन कहता है वक़्त मरता नहीं 

हमने सालो को मरते देखा है दिसम्बर में 

 

6. किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता

अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता

 

7. मुसीबत में अगर मदद मांगना

तो सोच कर मांगना

क्योंकी मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है

और अहसान ज़िंदगी भर का

 

8. जो दर्द आज सह रहे हो,

आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा

 

9. यूं ही नही होती हाथ की लकीरों के आगे ऊँगलियां,

रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

 

Preranadayak vichar in hindi

 

10. भरोसा रखें…

हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,

तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

 

11. पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,

तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

 

12. वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,

रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है

 

13. हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं

हमारे बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।

इससे मतलब नहीं है कि हम क्या कहते हैं,

इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं

 

14. आगे चलकर हिसाब होना है

इसलिए बे-हिसाब जी लीजिये

 

15. जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है उन्हें पता होता है,

आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे

 

16. अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं

तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.

शब्द उलझा सकते हैं

पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है

 

17. नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,

पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है

 

18. जैसे दोड़कर “पर्वत” नहीं चढ़ा जा सकता,

उसी तरह बहुत ज़्यादा जल्दबाज़ी से बड़ी सफलता नहीं पाई जा सकती.

 

19. जो काम आप जितनी दफा करेंगे,

उसमें आप उतने अच्छे हो जाएंगे

 

20. हर समस्या का हल और

हर मेहनत का फल जरूर मिलता है

 

Sapno Ka Matlab और जाने सपनो का शुभ और अशुभ फल

Happy Married Life शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के टिप्स

Spread the love