10 Tips Smart Kaise bane – होशियार कैसे बने

10 Tips Smart Kaise bane – होशियार कैसे बने

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सबका फिर से इस ब्लॉग में, जहाँ रोज़ कुछ ना कुछ आपके लिए नए नए ब्लॉग लेकर आती हूँ जिसमे होती है काम की बाते, जिंदगी में सुधार के लिए बहुत जरुरी है ये काम की बातें, देखिये अब लाइफ में अगर आपको कुछ नया करना है तो आपको अलग तो दिखना ही होगा, और ऐसे में अलग दिखने के लिए आपको अपनी आदतों में, अपने अन्दर कुछ ना कुछ बदलाव तो करने ही होंगे, अगर दोस्तों आपके ये वीडियो रूप में चाहिए तो मेरे youtube channel Dr. Renu Arora पर जाकर सब्सक्राइब कर सकते है 

 

आज के इस ब्लॉग में बहुत खास टोपिक पर बात होगी, जी हाँ आज हम आपको कुछ टिप्स बताएँगे की होशियार कैसे बने, स्मार्ट कैसे बने लाइफ में, आज कल के दौर की बात करे तो अगर आप होशियार नहीं बनेगे तो लाइफ में आप आगे बढ़ने के बजाय पीछे रह जायेंगे, आपके अन्दर हर वो गुण मौजूद होना चाहिए जो आपके स्मार्ट, होशियार के साथ बुद्धिमान और समझदार भी बनाये , तो बस यहाँ ये टिप्स है आप सब के लिए, चालाक कैसे बने 

1. अपनी कमजोरी पर काम करे 

देखिये अगर आप को होशियार बनना है तो सबसे पहले आपको अपनी कमजोरी पर काम करना होगा, ये दुनिया जो है अगर उसे किसी को नीचे गिराना है तो वो सबसे पहले इंसान की कमजोरी पर वार करती है, कमजोरी ही तो बड़े बड़े ताकतवर लोगों को झुकने पर मजबूर कर देती है, तो स्मार्ट बनना है, होशियार बनना है तो अपनी कमजोरी कभी भी जग जाहिर ना होने दे, क्यूंकि दुनिया में ऐसे कोई इन्सान नहीं जिसकी कोई कमजोरी ना हो 

2. हमेशा पॉजिटिव रहे 

होशियार बनने के लिए एक चीज़ जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो है की हमेशा अपने अन्दर सकरात्मक भाव रखे, पॉजिटिव रहेगे तो कोई आपकी हिम्मत को डगमगा भी नहीं सकेगा, positivity आपको अन्दर से ताकत देती है इस दुनिया के नकरात्मक विचारो से लड़ने के लिए 

3. समझदार बने 

इस दुनिया में अगर सिर्फ होशियार बनने से काम नहीं होगा बल्कि आपको समझदार भी बनना होगा, आपको पता होना चाहिए की क्या सही चल रहा है और क्या गलत, जिस दिन आप सही और गलत में पहचान करना सीख गए तो समझ लीजिये की आपने एक कदम समझदारी की तरफ बढ़ा लिया है 

4. सीखना कभी मत छोड़े

देखिये कहा जाता है की सीखने की कोई उम्र नहीं होती लेकिन अगर आप होशियार बनना चाहते है तो आप को रोज़ हुए बदलावों में कुछ ना कुछ सीखना पड़ता है, अगर आप नए ज़माने के साथ नहीं ढले तो आपकी होशियारी धरी की धरी रह जाएगी, तो बस कुछ भी नया सीखने को मिले उसी समय सीखना शुरू कर दे 

5. किसी पर भरोसा सोच समझ कर करे 

भरोसा से बहुमूल्य कोई चीज नहीं इस है लाइफ में, लेकिन भरोसे वाले लोग आज कल काफी कम हो चुके है, सिर्फ परिवार ही है जिस पर आप कुछ भरोसा कर सकते है, अब आपकी होशियारी के लिए ये भी बहुत जरुरी है की आप अपने आस पास के लोग जो आपके ख़ास हो उन पर सोच समझ कर ही भरोसा करे, ख़ास कर पैसो के मामले में 

6. अपनी नॉलेज को रखे अपडेट 

होशियार और स्मार्ट बनना है तो अपने आप को दुनिया में होने वाले हर एक नयी और पुरानीं चीज़ के बारे में खुद को अपडेट रखना काफी जरुरी है खासकर जनरल नॉलेज में तो आपको माहिर होना चाहिए, आप जितना स्ट्रोंग रहेंगे अपनी नॉलेज में उतना ही आपका रौब रहेगा सोसाइटी में 

7. हर एक मौके का भरपूर फायदा उठाये 

होशियार व्यक्ति के एक बड़ी निशानी ये होती है की वो जिंदगी में आये हर एक मौको का फिर वो चाहे छोटा मौका हो या बड़ा उसका अच्छे कामो के लिए फायदा जरुर उठा लेता है, ऐसे में अगर होशियार बनना चाहते है तो ये गुण जरुर अपनाये 

8. परिवार से कभी झूठ न बोले 

देखिये किसी भी होशियार, स्मार्ट, और समझदार इन्सान के लिए ये बहुत जरुरी है की वो अपने परिवार से कभी भी किसी बात के लिए झूठ न बोले, क्यूंकि परिवार से बड़ा बैकअप कोई नहीं होता इंसान की लाइफ में, परिवार ही होता है जो आपके बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा होता है, ऐसे में होशियार बने रहिये पर परिवार का साथ मत छोड़कर जाए 

9. होशियार बनना है तो सेहत का भी रखे ध्यान 

किसी भी इसान के लिए हेल्थ से बढ़कर कोई चीज़ नहीं होती लाइफ में, आप होशियार बनना चाहते है तो आपको सेहत का ख्याल रखना भी जरुरी है खासकर अपने दिमाग का, क्यूंकि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत होंगे तो आपकी समझदारी में चार चादं लग जायेगे 

10. एक्टिव और सजग रहे 

एक होशियार व्यक्ति की ये निशानी होती है की वो हमेशा अपने आप को एक्टिव और सजग रहता है, देखिये अच्छा और खराब वक़्त कब आता है किसी को पता नहीं चल पाता है, लेकिन होशियार व्यक्ति हमेशा अपने आप को अलर्ट रखता है, भविष्य के लिए पहले से ही अपनी तैयारी कर के रखता है 

 

सावधान- सुबह खाली पेट चाय पीने से हो सकते है ये बड़े नुक्सान

Health ID Card बनाये आसानी से और जाने इसके फायदे

 

10 Tips Smart Kaise bane – होशियार कैसे बने

Spread the love