फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे और पैरों को बनाये सुन्दर

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे और पैरों को बनाये सुन्दर

नमस्कार, आप सब का एक बार फिर से स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, अभी तक आप सब ने जो मेरे इस ब्लॉग को प्यार दिया है उसका तहे दिल से धन्यवाद, बस इसी तरह से आगे भी अपने प्यार को यूहीं बरकरार रखियेगा, सर्दियों में होने वाली बहुत सारी परेशानियो के बारे हम सब जानते ही है खासकर हमारी स्किन को लेकर, या फिर सर्दी में होने वाली वायरल खांसी, जुखाम या सांस की प्रॉब्लम, ये अधिकतर लोगो में हो ही जाती है इसलिए सर्दियों में हमे अपना ख्याल ज्यादा रखना होता है 

 

फटी एड़ियों का इलाज़

लेकिन आज जो एक समस्या सर्दियों में महिलाओं या गर्ल्स के सामने आते ही वो है पैरों को लेकरम, जिसमे फटी एड़ियों को लेकर वो काफी परेशान रहती है, सर्दियों में सर्द हवाए त्वचा की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाती है और पैरो की एड़ियों के मामले भी ऐसा ही है क्यूंकि सर्दियों में पैरों को सही ढंग से नमी नहीं मिल पाती है जिसके फलस्वरूप एडियों  क्रैक हो जाना या फिर एडियाँ फट जाना एक आम समस्या बन जाती है तो विंटर्स में हमें कैसे पैरों की सुन्दरता को बरकरार रख सकते है या अपनी एडियों को फटने से कैसे बचा सकते है इसके कुछ घरेलू नुस्खे आपके सामने लेकर आये है 

 

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे

 

एड़ियाँ फटने से बचाने के लिए और पैरो को सुन्दर बनाने के लिए जो सबसे पहला टिप्स है उसमे हमें सबसे पहले कुछ गुनगुना पानी लेना है जिसमें हमारे दोनों पैर आसनी से डूब जाए इसके बाद 15 minutes तक पैरों को डुबोने के बाद इस साफ सुथरे तोलिये से सुखा ले इसके बाद नीबू के रस और नारियल तेल को मिक्स कर ले और अपने पैरों में अच्छे तरीके से मालिश करे, मालिश के बाद एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ दे और कुछ देर बाद फिर से गुनगुने पानी से इसे धो ले

सर्दियों में पैरों को सही ढंग से नमी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से फटी एड़ियों की समस्या बढ़ सकती है तो इसके लिए एलोविरा से बढ़कर कोई और बढ़िया चीज़ नहीं है आपके पैरों के लिए, एलोविरा में विटामिन्स A, E, C और एंटीओक्सिडेंट भरपूर होता है जो आपकी पैरों की नमी को बरक़रार रखेगा बस आप जब भी पैरों को धोये, उसके बाद एलोविरा जेल जरुर लगाये 

 

इसके इलावा पैरो को सुन्दर बनाने के लिए और फटी एड़ियों का इलाज़ करने में केला भी महत्वपूरण भूमिका निभा सकता है, एक केले को मैश करके उसमे अगर थोडा सा शहद मिलाकर उसे अपनी फटी एड़ियों में लगाने के बाद 15 मिनटों तक छोड़ दे और उसके बाद पैरों को धो ले तो आपको फटी एड़ियों का समाधान आसानी से मिल जायेगा 

फटी एड़ियों के लिए घरेलू नुस्खे और पैरों को बनाये सुन्दर