पुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए

पुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए

 

इंग्लिश में फिटकरी को एलम कहा जाता है और ये आपको आपके राशन वाले की दुकान पर बड़े आराम से मिल जाएगी पुरुष इसको ख़ासकर तब प्रयोग करते हैं जब वो शेव करते हैं क्योंकि शेविंग करते समय अक्सर चेहरे पर कहीं न कहीं ब्लेड से कट लगता है और फिटकरी में ये गुण है की कट लगने की वजह से जो ब्लड आता है उसको रोकने में सहायता करती है पुरुषों की त्वचा में चमक लाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल काफ़ी लाभदायक रहता है, इसलिए आज इस ब्लॉग में पुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए 

 

फिटकरी के अंदर एंटीबायोटिक और एंटी ऑक्सीडेंट की कवालिटी होती है जिससे बढ़ती त्वचा के  प्रभाव को कम किया जाता है और फिटकरी के द्वारा चेहरे पर मौजूद दाग धब्बो को भी दूर किए जा सकता हैं फिटकरी का सेवन जो है वो खाने के रूप में नहीं करना इसको बाहरी रूप से चेहरे के ऊपर प्रयोग करना है

पुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए
पुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए

 

फिटकरी के ऊपर जो अध्ययन है वो नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फर्मेशन ने भी की है उसने अपनी रिसर्च में बताया है कि इसमें एंटी इनफलेमेटरी क्वालिटी है जो तवचा के ऊपर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है

 

फिटकरी को एक चम्मच नींबू का रस निकालकर उसमें डुबो ले और इसे अपने चेहरे पर घुमाना शुरू करें इससे आपके चेहरे पर जो दाने निकल रहे है उसकी समस्या से बचेगे या कुछ सूजन आ रही है उन समस्याओं से बचेगे या शेव  करते हुए कुछ कट लग गया है उस समय आपको सिर्फ़ ख़ाली फिटकरी का इस्तेमाल करना है ये नियम और फिटकरी वाला जो उपाय आप हफ़्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद आपको अपने अंदर अपने चेहरे के अंदर एक नया निखार मिलेगा और फिटकरी का प्रयोग करते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखें आपकी आँखों के अंदर न जाने पाएँ नहीं तो आँखों में रैशेज हो सकते हैं और जलन भी पैदा हो सकती है

 

 

फिटकरी का सेवन आपने सिर्फ़ चेहरे पर या शरीर की त्वचा पर ही प्रयोग करना है इसको खाना नहीं है नहीं तो इसकी भयंकर परिणाम हो सकते हैं अगर आपकी त्वचा  बहुत  ज़्यादा सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल न करेपुरुष कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा को चमकाने के लिए

Spread the love